चंदौली, जनवरी 22 -- चंदौली, संवाददाता। उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार 23 जनवरी को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन पीडीडीयू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय एवं उसके आसपास क्षेत्र में किया जाएगा। इसमें नागरिक सुरक्षा विभाग, डीडीएमए, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभाग के लोग शामिल होंगे। नागरिक सुरक्षा विभागसहायक उपनियंत्रक योगेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मॉक ड्रिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए दो मिनट तक ऊंची नीची आवाज में सायरन ध्वनि होते ही सभी निर्धारित क्षेत्रों एवं स्थलों की बिजली व्यवस्था बाधित कर ब्लैक आउट किया जाएगा। वहीं नागरिकों की ओर से सुरक्षित स्थलों, शेल्टरों में शरण लेना, हवाई हमला का खतरा समाप्त होने पर आल क्ल...