अमरोहा, अप्रैल 24 -- सायरन की आवाज कम करने के लिए कहने से नाराज कार सवार युवकों ने मिस्त्री और उसके परिवार के साथ बुरी तरह मारपीट की। तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दबंगई की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी मिस्त्री सुरेश कुमार प्रजापति का कहना है कि बुधवार दोपहर गांव में एक भात का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के बाद कार सवार लौट रहे थे। कार पर सायरन लगा हुआ था जिसे कार सवार तेज आवाज में बजा रहे थे। उन्होंने सायरन की आवाज कम करने को कहा तो नाराज कार सवार दनदनाते हुए दुकान में घुस आए। सुरेश कुमार की बुरी तरह पिटाई की। चीख पुकार सुनकर नजदीक स्थित घर में मौजूद उनकी पत्नी मिथलेश और चचेरे भाई पुष्पेंद्र मौके पर पहुंचे तो उन...