सीवान, अगस्त 3 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड में इन दिनों साइबर ठगी का मामला लगातार सामने आ रहा है। जहां बदलते परिवेश में साइबर ठगी का तरीका भी बदल गया है। वही इस हाईटेक जमाने के लोग अधिक से अधिक साइबर ठगी के शिकार होते जा रहे हैं। इसका सहज अंदाजा थाने और साइबर सेल में शिकयत के साथ सोशल मीडिया पर लोगों के पोस्ट देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि इसमें अधिकांशत मामले को कभी उजागर ही नहीं हो पाते। जहां प्रत्येक घरों में सभी सदस्यों के हाथ में स्मार्टफोन देखा जा सकता है। वही हर व्यक्ति का मोबाइल उसके खाते से भी कहीं ना कहीं लिंक है। जिसका फायदा उठाकर साइबर अपराध करने वाले आरोपी इन्हें खाता बंद होने, आधार से लिंक ना होने, पैन कार्ड को खाते से जोड़ने, खाते की राशि बताने, आवास का पैसा खाते में जाने और इसका ओटीपी भेजने का खेल करते हैं।...