मैनपुरी, फरवरी 16 -- क्षेत्र के ग्राम ढकरई के दर्जनों किसान तहसील दिवस में घिरोर तहसील पहुंचे और एडीएम रामजी मिश्र को शिकायती पत्र दिया। किसानों ने कुशियारी रजवाह पर 40 वर्ष से बंद पड़ी सायफन की मरम्मत कराकर चालू करवाने की मांग की। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि वह स्वयं सायफन का निरीक्षण कर किसानों की समस्या को हल करवाएंगे। किसानों ने बताया कि ब्रिटिश काल में बनी सायफन विभागीय उदासीनता के चलते 40 वर्ष से बंद पड़ी है। बरसात के दौरान पूरे गांव में पानी भर जाता है और सैकड़ों बीघा धान की फसल डूबकर नष्ट हो जाती है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। रजवाह के सौंदर्यीकरण के दौरान हुई खुदाई में क्षतिग्रस्त सायफन मिली थी लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। एडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब ...