जहानाबाद, जून 13 -- घोसी, निज संवाददाता बिहार सरकार द्वारा अधिवक्ता एवं समाजसेवी सायन कुणाल को बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद का सदस्य मनोनीत किए जाने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है। उनकी नियुक्ति को लेकर अधिवक्ता बैद्यनाथ शरण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल जहानाबाद जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि यह काफी सराहनीय है कि सरकार ने एक युवा और कर्मठ व्यक्ति को इस पद पर मनोनीत किया, जो अपने पिता स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने बताया कि यह एक अद्भुत संयोग है कि जिस दिन आचार्य किशोर कुणाल जी की जयंती थी, उसी दिन सायन कुणाल को इस महत्वपूर्ण पद के लिए चयनित किए जाने की अधिसूचना जारी हुई। बधाई देने वालों में नीरज कुमार, साकेत शर्म...