पटना, नवम्बर 15 -- कॉलेज की पहचान वहां के विद्यार्थियों की उपलब्धियों से होती है। यह पटना सायंस कॉलेज ने साबित किया है। इस कॉलेज से सैकड़ों छात्र अब तक राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। अब एक बार फिर पटना सायंस कॉलेज को भारत के शैक्षणिक मानचित्र पर और अधिक प्रभावी रूप से स्थापित करने की जरूरत है। ये बातें पटना सायंस कॉलेज के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र ने कहीं। उन्होंने कॉलेज के शैक्षणिक सुधार के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। पटना सायंस कॉलेज ने 98 साल पूरे कर लिए। इस कॉलेज की स्थापना 15 नवंबर 1927 को की गयी थी। कॉलेज परिसर में आयोजित स्थापना दिवस की अध्यक्षता करते हुए पटना विवि की कुलपति प्रो. नमिता सिंह ने कहा कि कॉलेज में लगातार शोध का कार्य हो रहा है। इस...