इटावा औरैया, मई 2 -- साम्हों, संवाददाता। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। भरथना कस्बे के बाजार में अतिक्रमण के चलते सड़कें संकरी हो गई हैं। अधिकांश निजी प्रतिष्ठानों में व्यापारी अग्निशमन यंत्र का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। बाजार की संकरी गलियों में बड़ी दुकानों के अलावा गोदामें भी हैं। ऐसे में यदि आग की घटना होती है। तो सब कुछ खाक हो जाएगा। भरथना कस्बे में अतिक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिस्पर्धा के चलते व्यापारी अपनी दुकानों को आगे बढ़ाते जा रहे हैं। जिसके चलते सड़कें संकरी हो रही हैं। फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का पहले ही कब्जा हो चुका है। कस्बे के प्रमुख बाजारों में सैकड़ों दुकानें हैं। जहां प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। छोटी जगह होने के चलते कई दुकानदार दो- तीन मंजिल इमारत...