जहानाबाद, मई 10 -- कुर्था, एक संवाददाता। भाकपा माले एवं किसान महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ कुर्था में युद्धोन्माद के खिलाफ साझी शहादत साझी विरासत परंपरा को बुलंद करते हुए साम्राज्यवाद विरोधी मार्च निकाला गया। मार्च निकालने के पहले अगस्त क्रांति में शहादत देनेवाले शहीद श्याम बिहारी बेनीपुरी स्मारक पर माल्यार्पण एवं पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। मार्च का नेतृत्व करते हुए भाकपा - माले के प्रखण्ड सचिव अवधेश यादव ने कहा कि आज हीं के दिन 10 मई 1857 को ही जंगे - ए - आजादी का आगाज हुआ था। किसान नेता कॉ. राजेश्वरी यादव ने कहा कि जंगे - ए - आजादी के नेता बहादुर शाह जफर ने भी अपने दोनों बेटों को शहादत देकर साझी शहादत - साझी विरासत का मिसाइल कायम की थ...