गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- मोदीनगर। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में गांव कलछीना निवासी 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने गांव में पंचायत कर वीडियो बनाकर वायरल किया था। पुलिस के अनुसार, कलछीना में रहने वाले सहरोज, उमर, काजिम और नाजिम की बाइक गांव मसौदा में दूसरी बाइक से टकरा गई थी। हादसे में चार लोग घायल हुए थे। इसके बाद कई ग्रामीण गांव मसौदा पहुंचे तो वहां पर विवाद हो गया। इसके बाद वह गांव कलछीना आए और एक स्थान पर कई लोग एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने वीडियो बनाकर यह बताया कि धर्म पूछकर मारपीट की गई है, जबकि चार युवक हादसे में घायल हुए थे। इससे माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। हालांकि, 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ग्रामीण ने कार्रवाई की बा...