लखनऊ, जून 26 -- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की निष्ठा संविधान में नहीं, बल्कि सत्ता में है। साम्प्रदायिक आधार वाले लोग ही धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद का विरोध करते हैं क्योंकि इससे उनका वर्चस्व कमजोर होता है। सोशलिस्ट और सेकुलर होने के लिए बड़े दिलवाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में सपा तेजस्वी यादव के साथ है और भाजपा बिहार में बुरी तरह हारेगी। अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में एक ओर प्रभुत्ववादी ताकतें अन्याय कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर पीड़ा से बंधे पीडीए के लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं। सकारात्मक राजनीति का प्रतीक पीडीए को नकारात्मक सोच वाली भाजपा स्वीकार नहीं कर सकती। एनडीए नकारात्मक सोच रखने वालों का गठबंधन है जबकि पीडीए सकारात्मक सोच वालों का है। धर्म निरपेक्षता की सोच देश की ...