रामपुर, जून 22 -- पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सिविल लाइन के रोशन बाग स्थित पार्क में चेतना योग संस्था के तत्वाधान में आयोजित योग शिविर में समाज के प्रमुख लोगों के साथ योगासन किया। नकवी ने योग के बारे में भ्रम पैदा कर रहे लोगों पर कटाक्ष करते कहा कि अफसोस की बात है कि कुछ लोग मुल्क मजहब में बांटकर सेहत के खजाने पर भी साम्प्रदायिक ताला जड़ने में जुटे हैं, ऐसे लोगों के मानसिक तनाव का इलाज भी योग के खजाने में ही है, जो उनको भय-भ्रम के भंवरजाल से मुक्ति दिलाएगा। नकवी ने इस अवसर पर कहा कि लक्ष्य को आगे बढाती योग की आध्यात्मिक उर्जा , संसार की सेहत का सरोपा साबित हो रहा है। सदियों पुराना जांचा, परखा, खरा यह प्रमाणित 'भारतीय हेल्थ हैंम्पर' दुनियाभर के संकट-कंटक के दौर में सकारात्मक सोंच-समझ का सशक्त साधन है। नकवी ने कहा कि आज...