हाजीपुर, अगस्त 20 -- महुआ , एक संवाददाता यहां पुराना बाजार स्थित महावीर मंदिर पर मंगलवार की शाम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यह भक्ति कार्यक्रम देररात तक चलता रहा। जिसमें श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की पूजन कर सुख समृद्धि के साथ विश्व कल्याण के लिए कामना की। यहां मंदिर के पुजारी अनिल तिवारी के नेतृत्व में बजरंगबली का पूजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और आरती कराया गया। इस मौके पर महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। उनमें आस्था और भक्ति तो देखते ही बन रहा था। वहीं किशोर किशोरियों भी पहुंची और भक्ति कार्यक्रम में भाग लिया। यहां श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के साथ भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी और आदि देव गणेश की भी पूजा-अर्चना की। मंदिर पर बजरंगबली की सामूहिक चालीसा पाठ करने और आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ ह...