लखीसराय, जून 24 -- बड़हिया, एक संवाददाता। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 83वें प्राकट्योत्सव के अवसर पर सोमवार को नगर स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी में भक्ति भाव से ओतप्रोत सामूहिक हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया। यह आध्यात्मिक आयोजन स्वामी निश्चलानंद के शिष्यों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं और निश्चलानंद के अनुयायियों ने भाग लिया। पाठ के दौरान आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा। शिष्य रघुवीर कुमार ने बताया कि शंकराचार्य निश्चलानंद जी न केवल एक आध्यात्मिक पुरुष हैं, बल्कि वैज्ञानिक, नैतिक, सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से भी समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने बताया कि एक बार नासा के वैज्ञानिक एक जटिल गणितीय समस्या के समाधान के लिए उनसे मिले थे। जिसे गुरुदेव ने चंद म...