हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर के सुभाष बाजार में हुए सामूहिक हत्याकांड में हाईकोर्ट से हुई आजीवन कारावास की सजा बनारस सेंट्रल जेल में काट रहे 80 वर्षीय नसीम खान की बुधवार को तड़के मौत हो गई। नसीम सामूहिक हत्याकांड में नामजद था। वर्ष 2019 में हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड में नामजद पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल सहित सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसमें नसीम सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य आरोपी अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे हैं। शहर के सुभाष बाजार में वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव शुक्ला के परिवार के पांच सदस्यों दो सगे भाइयों, भतीजे और दो गनरों की 26 जनवरी 1997 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में उस समय के पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल ...