हमीरपुर, जुलाई 29 -- हमीरपुर। सामूहिक हत्याकांड में आगरा की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल के बड़े पुत्र अजयराज सिंह चंदेल की बीमारी के चलते लखनऊ में मौत हो गई। इस खबर से चंदेल समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि अशोक चंदेल एक बार के सांसद और चार बार के विधायक हैं। 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड में उन्हें निचली अदालत से बरी होने के बाद वषर्य 2019 में हाईकोर्ट से उम्रकैद की सजा हुई थी। तब से चंदेल आगरा सेंट्रल जेल में निरुद्ध हैं। चंदेल के दो पुत्रों में 40 वर्षीय बड़े पुत्र अजयराज सिंह चंदेल किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। जिनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। बीती रात अजयराज की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। यह खबर जैसे ही चंदेल समर्थकों को मिली वैसे ही शोक की लहर...