गंगापार, जुलाई 4 -- विकास खंड प्रतापपुर परिसर में भारतीय जनता पार्टी की गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी पांडेय, वरिष्ठ नेता संजय मिश्र बनकटा व जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 'एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधरोपण किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। इसी प्रकार राम जानकी मंदिर उग्रसेनपुर में भी पौधरोपण किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष पासवान के अलावा बृजेश त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, तरुण मिश्रा, लता विश्वकर्मा, हरिभूषण सिंह, मनोज सिंह आचार्य, मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर प्रदीप बिंद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...