एटा, मई 1 -- गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में सामूहिक शिक्षक अभिभावक गोष्टी हुई। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने शिक्षकों, विद्यालय, विद्यार्थी विकास के लिए सुझाव मांगे। जिसमें विषय प्रमुख प्रेमचंद, उप प्रधानाचार्य सोनिया माहेश्वरी, डॉ. अरुण राजोरिया, सूबेदार सिंह शाक्य, विनय वशिष्ठ, डॉ. संजीव सिंह, केजी अग्रवाल, आलोक त्रिवेदी, गार्गी उपाध्याय ने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने कहा कि बच्चों में सामाजिक चेतना के लिए भाव परिष्कार में वृद्धि का प्रयास कक्षा कक्ष, बाहर दृश्य उपकरणों, सहपाठ क्रियाकलापों से किया जाना चाहिए। हमें विद्यालय में दंड रहित वातावरण तैयार करना चाहिए। कार्य करते समय कभी-कभी त्रुटियां भी हो जाती है। विद्यार्थी, कर्मचारी, शिक्षक कोई भी हो ,सभी को स्वमूल्यांकन के आधार पर अपनी ...