गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना में आवेदन की अंतिम तिथि रविवार को है। समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि योजना में सभी वर्गों के लोगों को लाभ दिया जाता है। योजना में आवेदन आज तक की किए जाने है। योजना के अंतर्गत तीन नवंबर को शादी कराई जानी है। जहां पहले योजना में सरकार द्वारा प्रति शादी पर 51 हजार की धनराशि खर्च की जाती थी,वहीं अब इसके स्थान पर एक लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। योजना में पहले आवेदन कर्ताओं की अधिकतम आय की सीमा दो लाख थी, वहीं उसके स्थान पर अब आय की सीमा को बढ़कर तीन लाख रुपये किया गया है। योजना में 60 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में डाले जाएंगे और कन्या के वस्त्र, आभूषण, गिफ्ट इत्यादि पर 25 हजार रुपये खर्च किए जाने है। इसके अलावा 15 हजार रुपये शादी के आयो...