लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन की तिथियां व स्थान तय हो गए हैं। 21 से 25 नवम्बर के बीच आयोजन किए जाएंगे। जिले में 896 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। टेंडर फाइनल होने के बाद विभाग ने आयोजन की तिथियां व स्थान तय कर लिए हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने मंगलवार को ईओ, बीडीओ आदि की बैठक बुलाई है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह के आयोजन की तिथियां व स्थान तय कर लिए गए हैं। मोहम्मदी और गोला में 21 नवंबर को सामूहिक विवाह कराया जाएगा। मोहम्मदी में फुलवारी गेस्ट हाउस में 128 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा यहां मोहम्मदी के साथ पसगवां, बरबर के जोड़े भी शामिल होंगे। 21 नवम्बर को ही गोला के बसलीपुर स्थित गेस्ट हाउस में आयोजन होगा। यहां गोला के अलावा बिजुआ, भीरा के 128 जोड़ों को विवाह होगा। पलिया के हर...