हाथरस, नवम्बर 3 -- सासनी। सामूहिक विवाह समारोह करने पर दूर दराज से आए लोगों से आपसी तालमेल बढने के साथ भाईचारा और सामाजिक अखंडता को बल मिलता है, वहीं समाज में फैले दहेज नामक दानव का भी अंत होता है। हमें समाज से यदि दहेज दानव का अंत करना है तो सामूहिक विवाह जैसे कार्रक्रमों का ही आयोजन करना होगा। वहीं इन कार्रक्रमों में दोनों परिवारों पर शादी में होने वाला खर्च भी अधिक नहीं होगा। यह बातें रविवार को कैलोरा लुटसान मार्ग स्थित ग्रीन पैराडाइज गार्डन में श्री कुशवाह समाज सेवा समिति के बैनरतले आयोजित चौदह कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह के दौरान मुख्यातिथि चेयरमैन हर्ष कान्त कुशवाह, सचेंद्र कुशवाहा ने उदघाटनकर्ता पी.पी सिंह कुशवाह, दलवीर सिंह कुशवाह के अलावा समिति के पदाधिकारियो द्वारा संयुक्त रूप से वर वधू का आशीर्वाद देते वक्त प्रकट किए। डॉ वी...