फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सामूहिक विवाह से भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। मंत्री शनिवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रजापति समाज द्वारा फिरोजपुर झिरका में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद बोल रहे थे। समारोह में 16 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। मंत्री ने नवविवाहितों को शुभकामनाएं दीं। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। इससे न केवल सामाजिक एकता मजबूत होती है, बल्कि दहेज जैसी कुरीतियों पर भी रोक लगती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक मूल्यों की रक्षा होती है और परंपराएं जीवंत रहती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के तीसरे कार्यकाल में राज्य खुशहाल और समृद्ध बनने की दिशा में तेजी से आ...