बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- बेन में 10 जुलाई को सामूहिक कन्यादान का होगा कार्यक्रम बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के बेन बाजार में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर सामूहिक कन्यादान महायज्ञ सह सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व दूल्हा व दुल्हन के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सौरव कुमार ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की शादी भी धूमधाम से हो, सही उनका उद्देश्य है। सौरव कुमार व खैरा पंचायत की मुखिया पुनी देवी ने वधू सीमा कुमारी, रजवंती कुमारी, रुना कुमारी, चुलबुल कुमार, इंदू कुमारी को लहंगा-चुनरी दिया गया। साथ ही वर राजकुमार सुखी, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, शनीचर कुमार, सतीश कुमार को शेरवानी दिया गया। श्रृंगार का वितरण दौलती देवी व डॉली कुमारी ने किया। मौके पर रमेश कुमार, राजू कुमार, संतोष कुमार, कारी देवी, निधि कुमारी आद...