मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। स्टेशन रोड स्थित आर्य समाज में रविवार को 76 वां निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विनय गुलाटी, आरती गुलाटी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रुबी रहीं। विवाह समारोह में मुख्य पुरोहित वीरेंद्र आर्य ने अपने सहायक पुरोहितों की सहायता से पांच जोड़ों का विवाह संस्कार संपन्न कराया। आर्यन्स क्लब ,आर्य समाज स्टेशन रोड, महिला आर्य समाज, संगीता मित्रा, निर्मल आर्य, पल्लवी, गुलाटी परिवार मानसरोवर कृष्ण क्रियेशन ने वर-वधू को उपहार भेंटकर खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद दिया। अध्यक्षता प्रधान डॉ़ अभय श्रोत्रिय ने व संचालन मंत्री रमेश सिंह आर्य एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र गांधी, डॉ़ राममुनि वेद मुनि, संतोष कुमार गुप्ता, कपिल आर्य, डॉ़ आलोक कुमार, अरविन्द आर्यबंधु,...