मैनपुरी, फरवरी 18 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज बुधवार को लगभग 370 जोड़े एक-दूजे के होंगे। सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों को मंगलवार की शाम तक पूरा गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से शादियां कराई जाएंगी। सम्मेलन में लगभग 20 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह होगा। बैंड बाजों के साथ धूमधाम से शादियां होंगी। खाने के इंतजाम भी किए गए हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। वधू के खाते में 35 हजार रुपये भेजने के साथ ही 10 हजार रुपये का सामान और 6 हजार रुपये दावत में खर्च किए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन नुमाइश पंडाल में आज बुधवार को आयोजित होगा। इस सम्मेलन में लगभग 370 जोड़े दांपत्य जीवन में बंधेंगे। धूमधाम के साथ शादियां संपन्न कराई जाएगी। बै...