बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- सोमवार को नगर के एक फार्म हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सरकारी योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 52 जोड़े जीवनसाथी बने। इनमें 49 जोड़े हिंदू समाज के जबकि 3 मुस्लिम जोड़ों का निकाह उनकी रीति-रिवाज़ और परंपराओं के अनुसार कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और वैदिक परंपराओं के साथ हुई। मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह काजियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। प्रशासन द्वारा दूल्हा-दुल्हन के लिए मंच, भोजन, बैठने की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, नगर के गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के ल...