शाहजहांपुर, मार्च 8 -- समाज कल्याण विभाग की ओर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 515 जोड़ों का विवाह ओसीएफ रामलीला ग्राउण्ड में शुक्रवार को सम्पन्न कराया गया। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर व माता लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में कुल 515 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें नगर निगम से 291, ददरौल से 45 तथा भावलखेड़ा से 179 जोड़े शामिल हुए। नवयुगलों का रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। इसमें 447 हिन्दू व 68 मुस्लिम जोड़ों का विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि ने सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर नवदंपत्तियों को उपहार भेंट किए तथा पंडाल में पहुंच कर आशीर्वाद दिया, साथ ही जाकर वर पक्ष को हिदायत दी की कि किसी तरह से बेटियों को परेशान न करें, खुशहाल रहें, कानून...