उरई, मार्च 19 -- उरई। मां संकटा देवी मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए। मंच पर वर, वधुओं ने एक दूसरे को वरमाला पहना जीवन साथी बनाया। अतिथियों ने नवदंपतियों को शुभाशीष दिया। मंगलवार को राठ रोड स्थित कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। दोपहर को 51 दूल्हों की बारात निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली बारात में नाते-रिश्तेदारों व सगे संबंधियों ने डांस किया। राठ रोड से घंटाघर, भगत सिंह चौराहा होते हुए बारात समारोह स्थल पहुंची। यहां पर आयोजन कमेटी ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया। उसके बाद आचार्यों की मौजूदगी में द्वारचार की रस्मअदायगी कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इधर, कार्यक्रम पांडाल पर लाल सुर्ख जोड़ों पर सजी धजी बैठी दुल्हनों को बारी बारी से मंच पर लाया गया। यहां पर वर, वधु...