बुलंदशहर, मार्च 2 -- डिबाई। नगर क्षेत्र के खंड विकास कार्यालय परिसर में शनिवार को फुलेरा दूज पर्व पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 15 नवयुगल दंपतियों ने हिस्सा लिया। सामूहिक विवाह समारोह में विद्वानों की देखरेख में 18 नवयुगल दंपति की हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने सभी नवयुगाल दंपतियों को उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। विधायक चंद्रपाल सिंह ने कहा कि बेटियां अनमोल रतन है। बेटियां दो घरों को रोशन करती हैं। पहले अपने माता-पिता के घर जन्म लेकर दूसरा शादी के बाद अपने ससुराल का घर रोशन करती है। एसडीएम कमलेश कुमार गोयल, ब्लॉक प्रमुख डिबाई रेखा राजपूत, ब्लॉक प्रमुख दानपुर आनंद लोधी ने भी नवयुगल दंपतियों के सुखद वैवाहिक जीवन की ...