मेरठ, नवम्बर 22 -- जानीखुर्द। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 170 जोड़े शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी समेत कई गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद दिया। बागपत रोड स्थित कुराली में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा किया गया। 106 हिंदू एवं 64 मुस्लिम जोड़े शामिल हुए। परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह और निकाह संपन्न कराया गया। सभी नवविवाहित जोड़ों को योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिया गया। विकास खंड जानीखुर्द के 31, रोहटा के 19, मेरठ के 18, रजपुरा के 10, हस्तिनापुर के 6, नगर निगम मेरठ के 50, नगर पंचायत सिवालखास के 10 व अन्य विकासखण्डों व नगर निकायों के 26 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद ...