बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शिकारपुर, पहासू, डिबाई,व दानपुर ब्लॉक के 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। गुरुवार को शिकारपुर के रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 160 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि 140 जोड़ों का विवाह हुआ है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी के बंधन में बधे जोड़े खुशी दिखाई दिए। एक ही पंडाल के नीचे एक तरफ पंडित हिंदू रीति रिवाज से विवाह पढ़ रहे थे, तो दूसरी तरफ काजी मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह पढ़ रहे थे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कन्याओं के लिए 60 हजार रुपये की सहायता राशि कन्या के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त 25000 रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री भी दी गई, और आयोजन के लिए 15000 रुपये खर्च किए जाएंगे। सामूहिक विवाह समारोह में ...