गाज़ियाबाद, जनवरी 25 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के कनावनी में रविवार को भारत विकास परिषद, इंदिरापुरम शाखा द्वारा सात जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सातों जोड़ों का भारतीय परंपरा और संस्कृति के अनुसार विवाह संस्कार संपन्न कराए गए। शाखा अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने बताया की समारोह में दूल्हा-दुल्हन को पारंपरिक वेशभूषा और वरमाला पहनाई गई। सभी जोड़ों को जीवन के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने बताया कि इस तरह के सामूहिक विवाहों का उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक बोझ से राहत देना और सामाजिक सौहार्द बढ़ाना है। इस मौके पर संस्था से रिचा वालिया, अनुपम वाधवा, बाला मेहरोत्रा, अरुण शर्मा, हेमंत वाजपेयी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...