रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर। श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर गल्ला मंडी में गुरुवार को आयोजित 17वें स्थापना दिवस के समापन अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पांच निर्धन कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर विकास शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत अंबेडकर पार्क से पांच दूल्हों की बारात के साथ हुई, जो गाजे-बाजे और नृत्य के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची। वहां पंडित पुष्पेन्द्र शास्त्री और पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने मंत्रोच्चारण के बीच सभी जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया। विवाह में राजपाल-दिशा, राहुल-मंजू, आकाश-सोनी, अंकुश-चांदनी और अंकित-सोनिया ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का ...