लखीमपुरखीरी, मई 26 -- भीरा, संवाददाता। भीरा में रोटरी क्लब द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सात जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह धूमधाम से संपन्न करवाया गया। रविवार की रात भीरा में पलिया रोड स्थित रिसोर्ट को भव्य रूप से सजाया गया। रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद परिवारों की सात बेटियों की शादी समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी स्टेज पर सात जोड़ों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई उसके बाद मंडप में बैठे सातों जोड़ों की शादी वैदिक विधि से आचार्य प्रशांत पांडे द्वारा संपन्न करवाई। सुंदर सजे पंडाल में मेहमानों के लिए नाश्ते से लेकर भोजन आदि की सुन्दर व्यवस्था की गई रोटरी क्लब द्वारा शादी में आने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी व व्यवस्थाओं की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे थे। अतिथियों में वन बीट संस्था के चेयरमेन सरदार बहादुर सिंह, भीरा थानाध्यक्ष सुनील कुम...