आगरा, मई 4 -- सर्व समाज सेवा समिति की ओर से पांचवें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बाईपास रोड फार्म हाउस में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही तीन जोड़े अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एकदूजे के हो गए। जोड़ों को समाज के सहयोग से दैनिक उपयोग की वस्तुएं फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी, टीवी, कूलर, पलंग, गैस चूल्हा आदि भेंट किए गए। इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह समाज के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं। ऐसे समारोह फिजूल खर्च से बचाते हैं। लोगों का आर्थिक विकास में सहयोग करते हैं। कार्यक्रम संयोजक पार्षद अमित दिवाकर एडवोकेट ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह से ही दहेज रूपी सर्प के फन को कुचला जा सकता है। गरीब व अमीर के बीच की दूरी को कम किया जा सकता है...