जमशेदपुर, मार्च 12 -- नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं सनातन सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वार्षिक सामूहिक विवाह का समापन हो गया। आयोजन सोनारी स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर में हुआ, जिसमें कुल आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सुबह 11 बजे शिवलाल अखाड़ा से एक साथ बारात ढोल नगाड़े और पटाखे के साथ निकली, जो नर्स क्वार्टर चौक सोनारी होते हुए भूतनाथ मंदिर तक पहुंची। यहां बारात का स्वागत किया गया। इसके बाद पूरे विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह संपन्न कराना था। विवाह अखिल विश्व गायत्री परिवार की महिला पुरोहितों द्वारा कराया गया। नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद राणा ने कहा कि संस्था कई वर्षों से जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह संपन्न करा रही है।...