कुशीनगर, फरवरी 23 -- सेवरही। श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में स्व. रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान की ओर से 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आज रविवार को आयोजित होगा। शादी समारोह व बारात के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुये कार्यक्रम के आयोजक अवधनाथ ठकुराई ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे बारात किसान पीजी कॉलेज बनरहा मोड़ से निकल कर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए श्रीकृष्ण गौशाला पर पहुंचेगी। इसमें समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय होंगे व अध्यक्षता मनोज कुमार राय सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश करेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक डॉ. असीम कुमार राय, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. पीके राय, पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व सपा प्र...