नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, व.सं.। छतरपुर मंदिर परिसर में रविवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। इसमें दिव्यांग और निर्धन बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। बेटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में 31 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता में गुरुवार को फाउंडेशन के चेयरमैन सतीश लोहिया ने बताया कि यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आगे बढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...