अमरोहा, फरवरी 23 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शनिवार को नगर पालिका गजरौला, मंडी धनौरा व बछरायूं समेत ब्लॉक गजरौला एवं मंडी धनौरा क्षेत्र के 200 जोड़ों की शादी धूमधाम संग हुई। शनिवार को नगर के शिव इंटर कॉलेज में समारोह में पालिकाओं व ब्लॉक द्वारा 233 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित था। इनमें से 33 जोड़े आयोजन में नहीं आ पाए। मौजूद 200 जोड़ों का विवाह उनकी धार्मिक रीति के अनुसार धूमधाम संग हुआ। मुख्य अतिथि सांसद कंवर सिंह तंवर, विशिष्ट अतिथि विधायक राजीव तरारा ने जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार निर्धन व जरूरतमंद व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए हर वक्त तैयार खड़ी है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्तर पर संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान सीडीओ अश्विन...