गाज़ियाबाद, नवम्बर 3 -- - लजीज व्यंजन व जलपान की व्यवस्था भी रही गाजियाबाद, संवाददाता। हिन्दू रीति रिवाज और मुस्लिम रीति रिवाजों से एक ही पंडाल के नीचे शादी का समागम देखने को मिला। जिसमें हिन्दू जोडों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए तो वहीं मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कबूल किया। सामूहिक विवाह समारोह में कन्याओं के बैंक खातों में सीधी धनराशि ट्रांसफर की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाओं के अंतर्गत भोजपुर विकास खंड परिसर में सोमवार को सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक ही मंच पर हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से कुल 72 जोड़ों ने जीवनसाथी के साथ नए जीवन की शुरुआत की। समारोह में 57 जोड़ों ने हिंदू परंपरा के अनुसार फेरे लिए, जबकि 15 जोड़ों ने इस्लामिक तरीके से निकाह क...