उन्नाव, जनवरी 26 -- उन्नाव,संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जनपद को इस बार 1087 जोड़ों का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। 2017 में योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत एक स्थान पर कई जोड़ों का सामूहिक रूप से विवाह कराया जाता है। इस बार जिला प्रशासन ने 30 जनवरी, 17 फरवरी व छह मार्च को सामूहिक विवाह कराने की तैयारी की है। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह ने बताया सामूहिक विवाह के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक जन सुविधा केंद्र, लोकवाणी, साइबर कैफे व स्वयं से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...