आजमगढ़, मई 29 -- यूपी के आजमगढ़ में एक विवाहिता ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी करने के बाद पति के घर जाने से इनकार कर दिया है। वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई है। उसकी जिद के कारण न सिर्फ उसके परिवार वाले बल्कि अफसर भी परेशान हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में हुई शादी के बाद इस तरह से उसे तोड़ने की जिद के बाद क्या किया जाए, इसे लेकर पंचायत चल रही है। सरकार सामूहिक विवाह योजना की हर शादी में करीब एक लाख रुपए खर्च करती है। मामला बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 24 वर्षीया युवती की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निवासी युवक से जौनपुर में ही हुई थी। शादी के बाद ही युवती अपने ससुराल नहीं गई। लड़का पक्ष ने कहा कि बारात लेकर लड़की वालों के घर आएंगे और उसे विदा करके ...