लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब गरीब परिवार की बेटी की शादी पर एक लाख रुपया खर्च किया जाएगा। अभी तक सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते थे। यही नहीं अब अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व सामान्य वर्ग के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये है, उनकी पुत्रियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा। अभी तक दो लाख रुपये की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों को ही यह लाभ मिलता था। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एल.वेंकटेश्वर लू की ओर से इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। अब जो एक लाख रुपये मिलेंगे उसमें से 60 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। वहीं 25 हजार रुपये की वैवाहिक सामग्री खरीदी जाएगी। ...