गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- योजना के तहत धनराशि 51 हजार से बढ़कर एक लाख की गई - पिछले वर्ष 139 हुई शादियां, इस वर्ष आठ महीने में लगभग 150 शादी हुई - विभाग के पास 40 आवेदन अभी भी आए हुए गाजियाबाद, संवाददाता। सामूहिक विवाह योजना में लाभ की धनराशि बढ़ने से लगातार आवेदकों की संख्या बढ़ती जा रही है। योजना में जहां पहले 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती थी, वहीं अब यह धनराशि एक लाख रुपये कर दी गई है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं की शादी के लिए आर्थिक मदद देती है। यह मदद समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दी जाती है। योजना में पहले कुल 51 हजार रुपये की धनराशि से कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते थे, इसके अतिरिक्त 15 हजार रुपये से बाकी जरूरी सामान की खरीद की जाती थी। अब योजना में 60 हजार...