सहारनपुर, नवम्बर 13 -- सामूहिक विवाह योजना में दूल्हा- दुल्हन की बायोमेट्रिक हाजिरी लगा करेगी। इसके पीछे, पारदर्शिता के साथ साथ अधिक से अधिक व्यक्ति अपनी पुत्रियों की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्पन्न कराकर, लाभ प्राप्त कर सके, मकसद है। इसके साथ ही प्रति जोड़े पर व्यय होने वाली राशि 51000 रुपये से बढ़ाकर 100000 रुपये कर दी गई है। खास है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा समस्त वर्गों के गरीब व्यक्ति जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हो, की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में निर्धारित पात्रता की शर्ते एवं उपलब्ध कराये जाने वाले लाभ में शासन स्तर से संशोधन किया गया है। जिसके तहत लाभ प्राप्त करने वाले समस्त जोड़ों की प्रवेश एवं निकास के समय बायोमेट्रिक व फेशियल उपस्थिति लगायी जायेगी। समाज कल्याण निदेशालय ...