लखनऊ, अप्रैल 24 -- -मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नवविवाहित जोड़ों को अब मिलेंगे 25 हजार के उपहार -सामूहिक विवाह योजना का बढ़ेगा दायरा, अब तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले भी होंगे पात्र -मुख्यमंत्री का निर्देश, व्यवस्था ऐसी हो कि 60 वर्ष की आयु होते ही पात्रता की श्रेणी के निराश्रित वृद्धजनों मिलने लगे वृद्धावस्था पेंशन -मुख्यमंत्री का निर्देश, फैमिली आईडी से जोड़ें वृद्धावस्था पेंशन योजना लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने के लिए निर्धारित दो लाख रुपये वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने की आवश्यकता जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सामूहिक विवाह योजना वंचित वर्ग के लिए बड़ा संबल बनी है। अधिकाधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें, इसके लिए यह आवश्यक है कि पात्रता के लिए निर्धा...