बुलंदशहर, जुलाई 19 -- जिले में सरकार की सबसे महत्त्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह योजना में आए आवेदनों की जांच विभाग ने तेजी से शुरू कर दी है। जिससे कि वास्तविक और पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ पहुंच सके। आवेदनों की जांच के बाद शीघ्र योजना का लाभ पात्रों को दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहयोग दिया जाता है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन आवेदनों में दस्तावेज पूर्ण हैं, उनकी जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। समाज कल्याण विभाग ने आवेदन की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है ताकि जांच का कार...