रामपुर, फरवरी 17 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अनुचित लाभ लेने में तीन महिला फंस गई है। तीनों महिलाओं के खिलाफ ईओ नगर पालिका टांडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर पालिका ईओ पुनीत कुमार ने तहरीर देकर बताया कि नगर के मोहल्ला मनिहारान चक तीन की निवासी आफरीन जहां, शमा परवीन, नाजरीन सहित तीनों के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह के लिए आवेदन किया गया था। जिसके क्रम में पांच फरवरी वर्ष 2023 को संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आफरीन जहां का विवाह थाना स्वार के गांव इमरता खैमपुर निवासी नावेद और शमा परवीन का विवाह गांव सैजनी नानकार निवासी तहब्बर और नाजरीन जहां का विवाह ग्राम कुंडा मिस्सर बाला उधम सिंह निवासी मोहम्मद यासीन के साथ संपन्न हुआ। उनकी उपस्थित दर्ज की गई। इन तीनों के द्वारा मुख्यमंत्री...