अमरोहा, नवम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े की शिकायतों के बीच सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में दूल्हा और दुल्हन की बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। प्रत्येक जोड़े की पहचान बायोमीट्रिक हाजिरी से सत्यापित की जाएगी। लापरवाही पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने सामूहिक विवाह योजना को और पारदर्शी बनाने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब योजना के तहत होने वाले विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की है। इसके साथ ही विवाह समारोह में जिलाधिकारी की उपस्थिति भी जरूरी होगी। मकसद योजना में किसी भी तरह की अनियमितता को रोकना व लाभार्थियों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करना है। विवाह स्थल पर वर-वधू दोनों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। विवाह में दी जा...