बुलंदशहर, जुलाई 22 -- प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना में पारदर्शिता बनाए रखने और फर्जी शादियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अब यदि कोई व्यक्ति फर्जी शादी कर योजना का लाभ लेने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शासनस्तर से स्पष्ट किया गया है कि इस योजना का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को ही मिलेगा, और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में सामूहिक विवाह के दौरान फर्जी जोड़ों के पकड़े जाने की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ मामलों में ऐसे दूल्हा-दुल्हन शामिल पाए गए, जिनकी शादी पहले से हो चुकी थी, जबकि कुछ मामलों में आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी पाए गए। इसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश जारी किए हैं कि अब हर जोड़े के दस्तावेजों का सख्ती से सत्...