श्रावस्ती, फरवरी 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर कलेक्ट्रेट स्थित तथागत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 52 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। अतिथियों ने वर वधू को उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सामूहिक विवाह का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा ने द्वीप जला कर व कलश पूजन करके किया। दद्दन मिश्र ने कहा कि ऐसे गरीब असहाय व्यक्ति जो गरीबी के कारण अपनी बेटियों के विवाह करने में सक्षम नहीं है, आर्थिक बाधा के कारण दिक्कत आ रही थी। ऐसे गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार खुद कर रही है। जिससे उनके माता-पिता के ऊपर बोझ न पड़ सके। अपर जिलाधिकारी ने वर वधूओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस योजना के तहत लाभार्थी जोड़ों को 51 हज...